गुम हुए मोबाइल से 98 हजार उड़ाये
जेपी गंगा पथ पर एक मोबाइल चोरी होने के 18 दिन बाद, शातिरों ने मोबाइल धारक के बैंक खाते से 98 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। पीड़ित ने बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है और पुलिस आरोपितों की...

जेपी गंगा पथ पर गुम हुए मोबाइल से शातिरों ने मोबाइल धारक के बैंक खाते से 98 हजार रुपये की निकासी कर ली। करीब 18 दिनों के बाद इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पीड़ित ने बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जानीपुर निवासी ओम प्रकाश का पिछले माह बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके के जेपी गंगा पथ पर मोबाइल गुम हो गया था। इसको लेकर पीड़ित ने थाने में सनहा दर्ज करा दी। इसके बाद वह दिल्ली चले गए। इसी बीच शातिरों ने उनके खाते से 98 हजार रुपये यूपीआई के माध्यम से निकासी कर ली। खाते से हुए अवैध निकासी की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित ने थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।