मारपीट करने को लेकर थाना में दिया लिखित आवेदन
मारपीट करने को लेकर थाना में दिया लिखित आवेदन निर्माणाधीन फ्लैट देखने के लिए

मारपीट करने को लेकर थाना में दिया लिखित आवेदन निर्माणाधीन फ्लैट देखने के लिए जाते समय किया हमला
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जोगसर थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीत कुमार उर्फ संजू ने जोगसर थाना में लिखित आवेदन देकर एक व्यक्ति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि 14 अप्रैल की दोपहर को 02:30 बजे सीसी मुखर्जी लेन में अपने निर्माणाधीन फ्लैट देखने के लिए जा रहे थे। फ्लैट के पास पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति ने मोबाइल छीनकर पटक दिया। गले से सोने का चेन समेत अन्य सामान छीन लिया। इस आशय का आवेदन मिलने के बाद जोगसर थाना की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।