Congress Workers Protest in Lucknow Against ED Chargesheet Break Barricades चार्जशीट में सोनिया-राहुल के नाम से कांग्रेस में उबाल, उतरी सड़कों पर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCongress Workers Protest in Lucknow Against ED Chargesheet Break Barricades

चार्जशीट में सोनिया-राहुल के नाम से कांग्रेस में उबाल, उतरी सड़कों पर

Lucknow News - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में ईडी द्वारा सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट के विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। उन्होंने बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
चार्जशीट में सोनिया-राहुल के नाम से कांग्रेस में उबाल, उतरी सड़कों पर

- कांग्रेस कार्यकर्ता लखनऊ में दो बैरीकेड तोड़ बढ़े आगे, लिए गए हिरासत में लखनऊ, विशेष संवाददाता

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नाम आने के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। नवनियुक्त जिला और शहर अध्यक्षों की अगुआई में यह पहला विरोध प्रदर्शन था।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मजबूती से विरोध जताया। लखनऊ में पुलिस ने तीन परतों में बैरीकेडिंग लगाई थी, जिसे तोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क तक आ गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कासगंज की जिला इकाई के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। मंगलवार देर रात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सभी जिला और शहर इकाइयों को जिला मुख्यालय या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तरों पर विरोध प्रदर्शन करने के आदेश दिए थे।

बुधवार सुबह से ही प्रदेश के जिलों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करके जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। लखनऊ में शहर कांग्रेस कमेटी ने विरोध प्रदर्शन की अगुआई की। पुलिस ने पहले ही उन्हें मुख्य मार्ग पर न आने देने के लिए बैरीकेड लगा रखे थे। हालांकि, बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़ने में सफल रहे।

इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी होती रही। पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने की तमाम कोशिश की, लेकिन उन्हें काबू करने में उनके पसीने छूट गए। बैरीकेड तोड़कर जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य सड़क पर आए, उन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर बसों में बैठा लिया। राजधानी के इको गार्डेन में उन्हें ले जाया गया, जहां से उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि, कांग्रेस कार्यकर्ता ईडी दफ्तर का घेराव चाहते थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।

जिले-जिले बढ़ी जुटान

नवनियुक्त जिला-शहर अध्यक्षों की अगुआई में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अच्छी जुटान दिखाई दी। विरोध प्रदर्शन के लिए जिला और शहर इकाइयों को मंगलवार देर रात आदेश दिए गए थे। बावजूद इसके ज्यादातर जिलों में अच्छी जुटान रही। इससे प्रदेश कांग्रेस के ज्यादातर नेता उत्साहित हैं। विरोध प्रदर्शन के निर्देश भले ही जिला और शहर इकाइयों को दिए गए थे, लेकिन जिले-जिले एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी मोर्चा खोला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।