पंकज शर्मा एडवांस फाइट टेक्निक्स कोर्स में करेंगे प्रतिभाग
Agra News - रांची (झारखंड) में 7 से 10 मई तक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा तृतीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो एडवांस फाइट टेक्नीकल कोर्स सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें मास्टर पंकज शर्मा और ईरान के प्रशिक्षक अब्बास...

रांची (झारखंड) में 7 से 10 मई तक ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा तृतीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो एडवांस फाइट टेक्नीकल कोर्स सेमिनार का आयोजन होगा। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया प्रतियोगिता में आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक मास्टर पंकज शर्मा उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय सेमिनार में ईरान के विश्व प्रसिद्ध ताइक्वांडो फाइट प्रशिक्षक अब्बास शेखी वर्तमान में विश्व ताइक्वांडो में इस्तेमाल हो रहीं एडवांस ताइक्वांडो फाइटिंग तकनीक का विशेष एवं गहन प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। पंकज शर्मा इससे पहले भी उत्तर प्रदेश की ओर से विभिन्न कोर्स का हिस्सा बन चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।