फरार आरोपियों के घरों पर चिपकाया इश्तेहार
सूर्यगढ़ा में पुलिस ने चार आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए। ये आरोपी हेमरपुर गांव के निवासी हैं और उन पर 25 बीघा खेत की फसल को ट्रैक्टर से रौंदने का आरोप है। आरोपियों को 30 दिनों के भीतर पुलिस या...

सूर्यगढ़ा। स्थानीय और सीमावर्ती शाम्हो थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से ढ़ोल और लाउडस्पीकार बजाकर सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 01/25 के चार आरोपियों के घरों में इश्तेहार चिपकाया। थानाध्यक्ष भगवान राम की अगुवाई और एसआई मो. आलम, रोहित रंजन आदि तथा पुलिस की सहायता से इश्तेहार चिपकाया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार कांड के चार आरोपी बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र के हेमरपुर गांव के रहने वाले हैं। ये स्व. जयनाथ चौधरी के पुत्र रामप्रवेश चौधरी उर्फ बुल्लू चौधरी, राममूर्ति चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी, स्व. राममूर्ति चौधरी के पुत्र गुड्डू कुमार और फुलटुस चौधरी हैं। सीमावर्ती पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव गुड्डू सिंह ने इन चारों के खिलाफ 25 बीघा खेत में लगी मटर, आलू आदि की फसल को ट्रैक्टर से रौंदकर क्षतग्रिस्त करने, मारपीट करने आदि के आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने इन आरोपियों को तीस दिनों के अंदर पुलिय या न्यायालय के समक्ष समर्पण करने संबंधी नोटिस का इश्तेहार चिपकाया है। इस अवधि में समर्पण नहीं करने पर कुर्की जब्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।