Maharudra Yagna Begins with Kalash Shobha Yatra at Surya Narayan Ghat सूर्यनारायण घाट से कलश यात्रा निकली, श्रद्धालुओं ने लिया भाग, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMaharudra Yagna Begins with Kalash Shobha Yatra at Surya Narayan Ghat

सूर्यनारायण घाट से कलश यात्रा निकली, श्रद्धालुओं ने लिया भाग

लखीसराय के सूर्य नारायण घाट पर 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से हुई। यात्रा में 1100 से अधिक कन्याएं शामिल हुईं। यज्ञ में भगवान शिव की आराधना हो रही है। यात्रा में हाथी, घोड़े, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 14 April 2025 04:03 AM
share Share
Follow Us on
सूर्यनारायण घाट से कलश यात्रा निकली, श्रद्धालुओं ने लिया भाग

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल नदी स्थित सूर्य नारायण घाट से रविवार को 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ की शुरुआत कलश शोभा यात्रा से किया गया। सूर्य की पहली किरण के साथ दिनकर सूर्य नारायण घाट से यात्रा का शुभारंभ हुआ, कलश यात्रा का शुभारंभ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश, नप उपाध्यक्ष शंकर राम, सूर्यग्रहा के समाजसेवी गणेश कुमार के द्वारा किया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष गरीब राम ने बताया कि यज्ञ में भगवान शिव के रुद्ररूप की आराधना की जा रही है। कलश शोभा यात्रा में 1100 से अधिक कन्याएं पारंपरिक परिधानों में सिर पर कलश लिए शामिल हुईं। शोभायात्रा सूर्य नारायण घाट से निकलकर कबैया रोड, नई बाजार, पुरानी बाजार, पचना रोड होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि का आव्हान किया गया, जिससे महारुद्र यज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड पार्टी और आकर्षक झांकियों जिसमें भगवान भोले शंकर, वीर हनुमान, मां काली, क्ष्मी नारायण, ब्रह्मा के साथ रथ पर सवार भगवान भोले शंकर का परिवार व राम सीता हनुमान की झांकी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालु पुष्पवर्षा करते नजर आए। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। शोभायात्रा की शुरुआत आतिशबाजी से हुई, जिसने माहौल को रंगीन बना दिया। बनारस से आए आचार्य श्रवण पांडे और सहचार्य अमरजीत पांडे द्वारा अनुष्ठान किया गया।

कलश नहीं मिलने से नाराज युवतियां ने दिया धरना: शहर के सूर्यनारायण घाट पर कलश शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सौ रूपए का प्रति कलश कूपन काटा गया था। कूपन मिलने के बाद कतारबद्व तरीके से पहुंचे श्रद्वालु महिला व युवतिंया मंदिर के पास से कलश ले रहे थे। भीड के कारण बिना कूपन वाली युवतिया भी कलश लेकर निकल गई। जिस कारण दौ सौ से अधिक युवतियां को कूपन रहने के कारण कलश नहीं मिला। नाराज युवतिंया मंदिर के पास ही धरना पर बैठ कर पैसै वापस कराने की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष-समाजसेवियों ने युवतियों को समझा बुझाकर यात्रा में शामिल कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।