Student Union Election Date Demand at BRA Bihar University by Rajd Leaders पीजी सत्रों में हुई गड़बड़ी ठीक करे विवि: छात्र राजद, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsStudent Union Election Date Demand at BRA Bihar University by Rajd Leaders

पीजी सत्रों में हुई गड़बड़ी ठीक करे विवि: छात्र राजद

मुजफ्फरपुर में छात्र राजद जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बीआरएबीयू में छात्र संघ चुनाव की तिथि की जल्द घोषणा की मांग की है। उन्होंने कुलपति से विवि प्रेस को चालू करने और पीजी सत्रों की गड़बड़ी को दूर करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
पीजी सत्रों में हुई गड़बड़ी ठीक करे विवि: छात्र राजद

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। छात्र राजद जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ राजा बाबू ने कहा कि बीआरएबीयू में छात्र संघ चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द होनी चाहिए। इसके अभाव में छात्र हित का काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने विवि प्रेस को पुन: चालू करने और पीजी सत्रों में हुई गड़बड़ी को दूर करने और पैट-2023 के आवेदन के लिए पोर्टल अविलंब खोलने की मांग कुलपति से की है।

जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विवि की गतिविधियां ठीक नहीं हुई तो छात्र राजद आन्दोलन को विवश होगा। विवि अध्यक्ष हैदर निजामी ने कहा कि अपना प्रेस होते हुए भी विवि सारा काम निजी प्रिटिंग प्रेस से करवा रहा है। मौके पर अजीत कुमार, दीपू, चंदन यदुवंशी, केशव किशोर, सूरज सिंह, मो.अमीर, वारिश अली, विकेश कुमार, सुबोध कुमार, विक्रम कुमार, आशीष कुमार, प्रकाश कश्यप, उज्वल झा व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।