Severe Storm Causes Damage to Crops and Homes in Barahat बांका : आम सहित गेहूं और दलहन फसल को पहुंचा भारी नुकसान, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSevere Storm Causes Damage to Crops and Homes in Barahat

बांका : आम सहित गेहूं और दलहन फसल को पहुंचा भारी नुकसान

बाराहाट में शनिवार रात आई आंधी-तूफान और बारिश ने लोगों के लिए समस्याएँ खड़ी कर दी हैं। फसलों को भारी नुकसान हुआ है और कई गरीबों के घर भी नष्ट हो गए हैं। प्रशासन स्थिति पर निगरानी रख रहा है और प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 14 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
बांका : आम सहित गेहूं और दलहन फसल को पहुंचा भारी नुकसान

बाराहाट, निज प्रतिनिधि। शनिवार देर रात आई आंधी तूफान बारिश ने आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है ।जहां आंधी तूफान से बिजली गायब है तो इस बारिश और तूफान ने भारी पैमाने पर आम गेहूं और दलहन फसल को नुकसान पहुंचा है ।कई गरीब लोगों के आशियांने को भी तहस नहस करके रख दिया है ।हालांकि प्रशासन पूरी तरह से स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं ।और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार है। साथ ही लोगों की हर संभव मदद के लिए भी प्रखंड मुख्यालय स्तर से प्रयास किया जा रहे हैं ।अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बीती देर रात आये आंधी तूफान में लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है ।किसी प्रकार के क्षतिपूर्ति का दवा अगर प्रभावित परिवार के द्वारा की जाती है ।तो संबंधित इलाके की जांच रिपोर्ट मंगा कर लोगों की मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।