टीमएबीयू में शिक्षकेतर कर्मियों को प्रोन्नति का रास्ता साफ
20 सालों से नहीं मिली है शिक्षकेतर कर्मियों को प्रोन्नति 20 अप्रैल तक कुलसचिव कार्यालय

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू और उससे जुड़ी सभी इकाई के कर्मियों के लिए खुशखबरी है। पिछले 20 वर्षों से प्रोन्नति का आस देख रहे कर्मियों के लिए प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने अपनी सहमति दे दी है। आदेश के बाद कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कर्मियों को प्रोन्नति के लिए आवेदन देने की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी है। टीएमबीयू में होने वाली प्रोन्नति में निम्न वर्गीय लिपिक से उच्च वर्गीय लिपिक और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी से निम्नवर्गीय लिपिक (तृतीय वर्गीय कर्मचारी) बनेंगे।
विवि ने सभी संस्थान प्रधानों से कहा है कि वे स्वीकृत पद पर नियुक्त और सेवा संपुष्ट तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की प्रोन्नति के लिए आवेदन संबंधित प्रपत्र में एवं कर्मचारी के चरित्र प्रमाण पत्र के साथ सील बंद लिफाफे में 20 अप्रैल तक कुलसचिव कार्यालय में जमा करें। इस तिथि के बाद किसी के भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। विवि प्रशासन ने प्रोन्नति के लिए जारी आवेदनों में 16 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। आवेदन को संबंधित संस्थानों के प्रधान द्वारा अनुशंसित किया जाना है।
अधिसूचना जारी होने के बाद उसमें विवि प्रशासनिक भवन का जिक्र नहीं था। इसकी जानकारी कर्मचारियों के तरफ से सीनेटर रंजीत कुमार को हुई। वे कुलसचिव से जाकर इस संबंध में मिले। उन्होंने कहा कि सूची में सभी इकाई का नाम है, लेकिन विवि प्रशासनिक भवन इकाई का जिक्र नहीं है। इस पर कुलसचिव ने कहा कि यह टंकण त्रुटि हो सकती है। तत्काल कुलसचिव के आदेश पर इकाई के नामों में विवि प्रशासनिक भवन जोड़कर नई अधिसूचना जारी की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।