National Bhumihar Brahmin Council Meeting Calls for Census Reconsideration ‘भूमिहार-ब्रह्मण जाति के नाम से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNational Bhumihar Brahmin Council Meeting Calls for Census Reconsideration

‘भूमिहार-ब्रह्मण जाति के नाम से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद की बैठक हुई, जिसमें जातीय जनगणना में भूमिहार ब्राह्मण का नाम सरकारी अभिलेख में जोड़ने की मांग की गई। परिषद ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस पर ध्यान नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 14 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
‘भूमिहार-ब्रह्मण जाति के नाम से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद की बैठक रविवार को खबड़ा शिव मंदिर परिसर में हुई। अध्यक्षता शुकदेव ओझा ने की। इसमें कहा गया कि जातीय जनगणना में भूमिहार ब्राह्मण जाति का नाम सरकारी अभिलेख में सिर्फ भूमिहार कर दिया गया है। बार-बार सरकार को पत्र एवं स्थानीय प्रशासन को लिखित देने के बावजूद सरकार अपने अभिलेख में भूमिहार ब्राह्मण नहीं जोड़ पाई है। इसमें सुधार को सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। यदि इस पर विचार नहीं किया तो आने वाले विस चुनाव में भूमिहार ब्राह्मण समाज अपना निर्णय लेगा। इसके अलावा आगामी 30 अप्रैल अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम जन्मोत्सव पूरे विधि विधान से मनाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में केशव कुमार मिंटू, अमोल कुमार, पंकज कुमार, नरेंद्र ओझा, रत्नेश कुमार, जितेंद्र कुमार, मुकेश शर्मा, डॉ. नवनीत शांडिल्य, रवि शंकर, अविनाश ओझा, सुधीर कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक ओझा, दौलत कुमार व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।