धूमधाम से मनाया गया नवोदय स्थापना दिवस
बिहपुर, संवाद सूत्र। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में 39वीं नवोदय

नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में 39वीं नवोदय स्थापना दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। 13 अप्रैल 1986 को जवाहर नवोदय विद्यालय की शुरुआत हुई थी। ज्ञात हो कि देशभर में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय शिक्षा विभाग भारत सरकार के अंतर्गत संचालित हो रहा है। वहीं स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना से हुई। छात्र-छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय की रूप रेखा और उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता विद्यालय के शिक्षक अजीत कुमार ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना भारत के प्राचीन गुरुकुल परंपरा पर हुई थी। जिसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रतिभावान और उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना था। ग्रामीण छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने नवोदय विद्यालय संगठन एवं उसकी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए इसे दिशा निर्धारक बताया। स्थापना दिवस के आलोक में छात्र-छात्राओं के द्वारा कई छोटे-छोटे कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।