एनडीए-सीडीएस की परीक्षा 30 फीसदी ने छोड़ी
Varanasi News - वाराणसी में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एनडीए/सीडीएस परीक्षा का आयोजन किया गया। 16595 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से केवल 70 फीसदी यानी 11672 ने परीक्षा दी। पहले पाली में 34 फीसदी और दूसरे पाली में 30...

वाराणसी, हिटी। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को जनपद के 35 केंद्रों पर एनडीए/सीडीएस की परीक्षा हुई। यहां पंजीकृत 16595 परीक्षार्थियों में 11 हजार 672 यानी 70 फीसदी ही अभ्यर्थी पहुंचे थे। पहली पाली में 34 फीसदी तो दूसरी पाली में 30 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह कुछ केंद्रों पर प्रवेश के दौरान जांच में विलंब होने पर छात्रों को परीक्षा छूटने का भय सताने लगा। इस पर उन्होंने हंगामा भी किया। हालांकि मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप पर जल्द-जल्द जांच के बाद उन्हें कक्ष में प्रवेश कराया गया। एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा ने बताया कि एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की परीक्षा के लिए 26 केंद्र निर्धारित थे। यहां 12384 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। लेकिन सुबह की पाली में 9197 और दोपहर की पाली में 9128 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं सीडीएस (सम्मिलित रक्षा सेवा) के परीक्षार्थियों के लिए शहर में नौ केंद्र थे। यहां 4211 परीक्षा के लिए पंजीकृत किए गये थे। इसमें से 2550 अभ्यर्थियों ने सुबह की पाली में भाग लिया। वहीं शाम की पाली में 2544 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।