Attack on Chicken Vendor and Worker by Youths Over Loan Request चिकन कोरमा उधार न देने पर बोला हमला, केस दर्ज, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAttack on Chicken Vendor and Worker by Youths Over Loan Request

चिकन कोरमा उधार न देने पर बोला हमला, केस दर्ज

Meerut News - मार्शल पिच के पास चिकन ठेले पर चार युवकों ने चिकन कोरमा उधार मांगने पर ठेला संचालक अभिषेक और उसके कारीगर पर हमला कर दिया। अभिषेक ने उधार देने से मना किया, जिसके बाद युवकों ने गाली गलौज की और फिर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 14 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
चिकन कोरमा उधार न देने पर बोला हमला, केस दर्ज

मार्शल पिच मैदान के पास चिकन का ठेला लगाने वाले और उसके कारीगर पर युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि चार युवकों ने ठेला संचालक से चिकन कोरमा उधार मांगा था। मना करने पर हमला कर दिया। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार नई गोविंदपुरी निवासी अभिषेक मार्शल पिच के पास चिकन का ठेला लगाता है। ठेले पर चार युवक सनी, हैप्पी, अंकित और सचिन पहुंचे, जो चिकन कोरमा उधार मांग रहे थे। अभिषेक ने उधार देने से मना कर दिया। आरोप है कि चारों युवकों ने अभिषेक से गाली गलौज कर दी। अभिषेक और कारीगर साहिल ने विरोध किया तो आरोप है कि चारों युवकों ने दोनों पर हमला कर दिया। भीड़ जमा होने पर हमलावर भाग गए। चौकी प्रभारी का कहना है कि जल्द नामजद आरोपित पकड़े जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।