NIIMA Celebrates Foundation Day with Distinguished Guests and Awards नीमा का स्थापना दिवस मनाया, पत्रिका का विमोचन हुआ, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsNIIMA Celebrates Foundation Day with Distinguished Guests and Awards

नीमा का स्थापना दिवस मनाया, पत्रिका का विमोचन हुआ

Meerut News - मेरठ में नीमा (नेशनल इंटिग्रेटड मेडिकल एसोसिऐशन) ने स्थापना दिवस मनाया। सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र ने आयुर्वेदिक अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 14 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
नीमा का स्थापना दिवस मनाया, पत्रिका का विमोचन हुआ

मेरठ। नीमा (नेशनल इंटिग्रेटड मेडिकल एसोसिऐशन) ने रविवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय उत्तराखंड के पूर्व वीसी डॉ. सुनील जोशी, विशिष्ट अतिथि डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. बीडी भारद्वाज रहे। नीमा अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र की अध्यक्षता में सम्मेलन हुआ। नीमा अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र, सचिव डॉ.यशपाल सिंह, डॉ. अखिलेश शर्मा ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी ग्रेजुएट मुख्य चिकित्स्क अधिकारी कार्यालय द्वारा उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया। कहा कि क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी के कार्यालय में प्रत्येक वर्ष रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध वसूली बंद हो। इस अवसर पर नीमा क्लीनिशियन पत्रिका का विमोचन किया गया। डॉ. राजवंशी, डॉ. रहमान को विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष डॉ. सुब्रतोसेन, डॉ. सुकुमार सेन एक्सीलेंस अवार्ड अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र, डॉ. यशपाल ट्रेजरार अमरपाल शर्मा व डॉ. अतुल कुमार, डॉ. सर्वेश, डॉ. पुनीत देशवाल को सम्मानित किया गया। डॉ. अश्विनी शर्मा, डॉ. अमरीश शर्मा, डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. सुब्रतोसेन, डॉ. विकास मलिक, डॉ. भगत सिंह, डॉ. सुनील जैन, डॉ. योगेश जोशी, डॉ. बृजेश त्यागी, डॉ. एनएन शर्मा, डॉ. आईपी सिंह का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।