पत्नी से मारपीट करने वाले जवान पर मुकदमा
Meerut News - मेरठ में महिला थाने में सीआईएसएफ के जवान अमित के खिलाफ पत्नी सोनी ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। शादी के कुछ समय बाद से सोनी को परेशान किया जाने लगा। 6 फरवरी को अमित ने जान से मारने...

मेरठ। महिला थाने में पत्नी से मारपीट करने के मामले में सीआईएसएफ के जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मवाना के ग्राम सैदीपुर निवासी सोनी ने बताया कि दिसंबर 2017 को उसकी शादी सीआईएसएफ के जवान अमित निवासी तखावली बहसूमा से हुई। इसके कुछ दिन बाद उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। अमित बुरी तरह से मारपीट करता था। इसकी शिकायत सीआईएसएफ के अफसरों से भी की थी, लेकिन अमित का रवैया नहीं बदला। 6 फरवरी को अमित ने उसको मारने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गयी। उसके बाद सीआईएसएफ के डीजी से मिली। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की सलाह दी। पीड़िता की शिकायत पर महिला ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।