नगर निगम : पेयजलापूर्ति योजना शहरी का 61.22 प्रतिशत कार्य पूर्ण
देवघर नगर निगम की समीक्षा बैठक में सेप्टेज प्रबंधन योजना पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बीटीएल ईपीसी लिमिटेड की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। प्रधानमंत्री आवास योजना में 54% कार्य पूर्ण...

देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जुडको द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान सेप्टेज प्रबंधन योजना के संबंध में जुडको के प्रतिनिधि एवं पीएमसी द्वारा बताया गया कि बीटीएल ईपीसी लिमिटेड द्वारा प्लांट संचालन में कोई रुची नहीं ली जा रही है। इसके साथ ही समीक्षात्मक बैठक में बीटीएल ईपीसी लिमिटेड के प्रतिनिधि द्वारा भाग नहीं लिया गया। जिस पर नगर आयुक्त सह प्रशासक द्वारा नाराजगी प्रकट की गयी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तृतीय घटक में 54 प्रतिशत कार्य पूर्ण बताया गया। साथ ही पेयजलापूर्ति योजना शहरी का कार्य 61.22 प्रतिशत पूर्ण बताया गया। पेयजलापूर्ति योजना शहरी के संबंध में नगर आयुक्त सह प्रशासक ने बताया कि संबंधित योजना में 365 किलोमीटर पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सेनटेक वेल एवं अप्रोच ब्रिज का कार्य प्रगति पर है। वन विभाग से एनओसी प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी को यह निर्देश दिया गया है कि पाइपलाइन विस्तारीकरण के दौरान अनावश्यक रुप से पंपों व मार्गों को क्षतिग्रस्त नहीं करें एवं यथाशीघ्र मरम्मति कार्य प्रारंभ की जाए। ताकि आमजनों को आवागमन में किसी प्रकार की कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं हो। मौके पर एजेंसी द्वारा बताया गया कि कुल 118 किलोमीटर क्षतिग्रस्त पथों में से मात्र 3 किलोमीटर मरम्मति का कार्य शेष बचा हुआ है। इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक हिमांशु शेखर सहित संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
किफायती आवास परियोजना के संवेदक को जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश
इस दौरान नगर आयुक्त की अध्यक्षता में मोहनपुर किफायती आवास परियोजना की समीक्षा बैठक की गई। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने प्रगति पर खेद प्रकट करते हुए संवेदक को कड़े शब्दों में जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान संवेदक एवं जुडको द्वारा विश्वास दिलाया गया कि दो माह के अंदर एफ ब्लॉक का कार्य पूरा कर लिया जाएगा एवं निगम को सुपुर्द कर दिया जाएगा। उसके बाद जी, डी, ई का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा कर लिया जाएगा। मौके पर नगर आयुक्त ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बैठक में ज़ुडको एवं संवेदक के प्रतिनिधि, सहायक अभियंता, नगर मिशन प्रबंधक, अर्बन प्लानर, तकनीकी विशेषज्ञ, जेई आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।