Cook Dies from Burns During MDM Preparation Villagers Protest and Block Road सुपौल : रसोईया की मौत से गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsCook Dies from Burns During MDM Preparation Villagers Protest and Block Road

सुपौल : रसोईया की मौत से गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

छातापुर के गिरधरपट्टी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 अप्रैल को एमडीएम बनाते समय रसोइया अमला देवी झुलस गई थीं। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने स्कूल के सामने सड़क जाम कर दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलMon, 14 April 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
सुपौल : रसोईया की मौत से गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

छातापुर, एक प्रतिनिधि। सोहटा पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक वद्यिालय गिरधरपट्टी में एमडीएम बनाने के दौरान झुलसकर घायल हुई रसोईया की मौत रविवार को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। सोमवार की सुबह घटना से गुस्साए ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और चुन्नी-सोहटा सड़क को तीन घंटे तक जाम कर दिया। बताया जाता है कि 5 अप्रैल को उच्च माध्यमिक वद्यिालय गिरधरपट्टी में खाना बनने के दौरान गिरधरपट्टी आदिवासी टोला निवासी धर्मदेव उरांव की पत्नी रसोइया अमला देवी (42) गंभीर रूप से झुलस गई। लोगों ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन महिला को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रसोईया की मौत की जानकारी मिलते ही गुस्साए लोग स्कूल पहुंच गए और स्कूल के सामने चुन्नी-सोहटा सड़क को जाम कर दिया। एंबुलेंस पर रखे शव के साथ प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोग स्कूल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते मृतका के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। स्कूल के सामने बांस-बल्ला लगाकर आवागमन बाधित करने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर छातापुर एवं राजेश्वरी थाना की पुलिस पहुंची। एएसएचओ मो. साहिद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने परिजनों को वरीय अधिकारियों से बात कर विभागीय प्रावधान के तहत समुचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया। मृतका को चार संतान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।