Market Dispute Escalates to Stabbing in Nowamundi चंपुआ के फल विक्रेता ने नोवामुंडी के युवक को चाकू से किया जख्मी, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsMarket Dispute Escalates to Stabbing in Nowamundi

चंपुआ के फल विक्रेता ने नोवामुंडी के युवक को चाकू से किया जख्मी

नोवामुंडी में तरबूज बेचने वाले मो. नौशाद ने मामूली विवाद के चलते प्रदीप कुमार पात्रो को चाकू से घायल कर दिया। घटना के बाद नौशाद को पकड़कर पिटाई की गई और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। घायल युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 14 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
चंपुआ के फल विक्रेता ने नोवामुंडी के युवक को चाकू से किया जख्मी

नोवामुंडी, संवाददाता। नोवामुंडी बाजार ओवरब्रिज के नीचे रविवार को तरबूज बेच रहे जैंतगढ़ के मो. नौशाद ने मामूली विवाद को लेकर आजाद बस्ती के प्रदीप कुमार पात्रो उर्फ इंगलिश पात्रो को पेट व जांघ में चाकू से वार कर जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देकर आजाद बस्ती की ओर भाग रहे मो. नौशाद को भागने के दौरान घेर कर पकड़ने के बाद उसकी पिटाई कर दी गई। मौके पर पहुंची नोवामुंडी पुलिस ने तरबूज विक्रेता को चाकू से वार करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने फल लेकर नोवामुंडी हाट आये कैंपर को भी जब्त कर थाने ले लिया है। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसी हालत में बाइक पर लेकर जख्मी युवक को नोवामुंडी टीएमएच में भर्ती करा दिया है।

घटना के पहले ओवरब्रिज के नीचे लगे तरबूज दुकान पहुंचकर तरबूज खरीद रहा था। तरबूज की कीमत करीब चालीस रुपये मूल्य था। उसे ग्राहक दस रुपये कम में कीमत में लेना चाहता था। इसी मोल भाव को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। दोनों के बीच झगड़ा इतने अधिक बढ़ गया कि विक्रेता ने तरबूज काटने वाले चाकू से वार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।