सुपौल : ओवरटेक के चक्कर में गई दुअनिया के युवक की जान
प्रतापगंज के भवानीपुर उत्तर पंचायत में शनिवार रात एक युवक किशोर कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने पड़ोसी के घर सोने जा रहा था, तभी एक वाहन ने उसे कुचल दिया। ग्रामीणों ने मुआवजे और चालक की...

प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। भवानीपुर उत्तर पंचायत के दुअनिया में शनिवार की रात हादसे में युवक किशोर कुमार की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक किशोर कुमार राम शनिवार रात लगभग साढ़े दस बजे खाना खाकर अपने पड़ोसी के घर सोने जा रहा था। इसी दौरान एनएच 27 पर सिमराही से फारबिसगंज की ओर जा रहे एक चार चक्का वाहन ने ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने के फेर में सड़क किनारे खड़े किशोर कुमार को कुचल दिया। हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में घायल युवक को पीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर दुआनियां पहुंच गए और शव रखकर एनएच 27 जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए मुआवजा और वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद सूचना पर सीओ आशु रंजन भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने पर करीब तीन घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया। परिजनों ने बताया कि किशोर और उसके छोटे भाई अजय कुमार की शादी एक साथ 16 अप्रैल को होने वाली थी। किशोर दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। जवान बेटे की मौत से जहां पिता दिलीप राम बेसुध बने थे वहीं माता तारा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने कहा कि कौन जानता था कि 16 अप्रैल को किशोर की होने वाली शादी के पहले ही जीवन के सारे अरमानों को ध्वस्त कर घर से उसकी अर्थी निकलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।