Jharkhand Olympic Association Holds Annual Meeting and Elections for 2025-29 Committee अजय बने झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsJharkhand Olympic Association Holds Annual Meeting and Elections for 2025-29 Committee

अजय बने झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य

चाईबासा में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संपन्न हुई। नई कमेटी का कार्यकाल 2025-29 तक रहेगा। आरके आनंद अध्यक्ष, मधुकांत पाठक महासचिव और शिवेंद्र कुमार दुबे कोषाध्यक्ष बने। अजय कुमार नायक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 14 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
अजय बने झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य

चाईबासा। आरके आनंद लॉनबॉल स्टेडियम नामकुम रांची में झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सह चुनाव संपन्न हुई। नई कमेटी का कार्यकाल 2025-29 पांच वर्षों तक बना रहेगा। सभी पदों में पदाधिकारीयों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। इसमें अध्यक्ष में आरके आनंद, महासचिव मधुकांत पाठक, कोषाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार दुबे बने। इस चुनाव में पश्चिमी सिंहभूम जिला के अंतराष्ट्रीय एथलीट सह जिला ओलंपिक एसोसिएशन सह जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार नायक को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा जिला में आयोजित सम्मान समारोह एवं जिला ओलंपिक दिवस में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता को सराहा गया। बैठक में राज्य के संबंध, मान्यता प्राप्त सभी खेल संघों एवं झारखंड के सभी जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे। अजय नायक को झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मंत्री दीपक बिरुवी, संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष जगत माझी, नीरज संदवार, गौरीशंकर महतो, मधुसूदन अग्रवाल, संयुक्त सचिव पंकज सिंह आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।