Violence Erupts at Shaheed Park During Ambedkar Jayanti Preparations शहीद पार्क में अतिक्रमण हटवाने पर अधिशासी अधिकारी से की अभद्रता,दी तहरीर, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsViolence Erupts at Shaheed Park During Ambedkar Jayanti Preparations

शहीद पार्क में अतिक्रमण हटवाने पर अधिशासी अधिकारी से की अभद्रता,दी तहरीर

Hathras News - शहीद पार्क में अतिक्रमण हटवाने पर अधिशासी अधिकारी से की अभद्रता,दी तहरीर सासनी। आंबेडकर

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 14 April 2025 04:04 AM
share Share
Follow Us on
शहीद पार्क में अतिक्रमण हटवाने पर अधिशासी अधिकारी से की अभद्रता,दी तहरीर

सासनी। आंबेडकर जयंती के लिए चल रही तैयारियों को लेकर अधिशासी अधिकारी विकास कुमार जैन और नगर पंचायत अध्‍यक्ष राजीव कुमार वार्ष्‍णेय जब शहीद पार्क में साफ सफाई कराने हेतु शहीद पार्क पहुंचे तो वहां मौजूद दुकानदारों ने दुकानें न हटाकर विरोध करते हुए अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन से अभद्रता की जिसकी तहरीर अधिशासी अधिकारी ने कोतवाली में दी है। रविवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए अधिशासी अधिकारी विकास कुमार जैैन ने कहा है कि वह  शहीद पार्क में आंबेडकर जयंती की तैयारियों को लेकर साफ सफाई हेतु अतिक्रमण हटवाने गये थे।  जब अतिक्रमण हटवाना शुरू किया तो शहीद पार्क में अवैध रूप से दुकानें चला रहे दुकानदारों ने बार-बार सूचित करने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए, अपना काम चालू रखे हुुए थे। अधिशासी अधिकारी ने तहरीर में कहा है कि  जब कडाई कर पार्क के कोने पर समोसे वाले  और सिलाई करने वाले  को काम बंद करने को कहा गया तो सिलाई कार्र करने वाले ने पुलिस की मौजूदगी में झगडा किया और गाली गलौज करते हुए शारीरिक हमला किया। नगर पंचायत बोर्ड के अध्‍यक्ष व सभासदों ने जब रोकने का प्रयास किया। अधिशासी अधिकारी को सभासदों ने जब पार्क के अंदर कर दिया तो नामजदों ने फिर से शारीरिक हमला कर हाथापाई की गई जिन्‍हें मौजूद लोगों ने हमलावरों काे रोका। अधिशासी अधिकारी ने घटना की तहरीर कोतवाली में देते हुए सरकारी काम में बाधा डालने एवं सरकारी कर्मी पर जानलेवा हमला करने तथा गाली गलौज करने पर विधिक कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।