रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर सामूहिक सुंदरकांड का हुआ आयोजन
रजौन(बांका)। निज संवाददातारजौन(बांका)। निज संवाददाता रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव रजौन प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत पड़घड़ी गांव व खिड्डी गां

रजौन(बांका), निज संवाददाता। रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव रजौन प्रखंड के पड़घड़ी-लकड़ा पंचायत अंतर्गत पड़घड़ी गांव व खिड्डी गांव में धूमधाम से मनाया गया। पड़घड़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के साथ-साथ सामूहिक सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इससे पूर्व रामनवमी के अवसर पर यहां अखंड हरिनाम संकीर्तन के साथ-साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के खिड्डी ग्राम निवासी कथावाचक प्रमोद शरण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भक्तिभाव पूर्वक सुंदरकांड का सामूहिक पाठ करने के साथ-साथ भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया। इस दौरान हनुमान मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय भूमेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र सह पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति ई. विवेकानंद सिंह, जदयू प्रदेश सचिव सह मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, पौत्र योगेश कुमार उर्फ मंटू सिंह, अनमोल कुमार सिंह के अलावे उनके घर की महिला सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीण सिकंदर सिंह, प्रकाश सिंह, संजीव सिंह, जयनंद सिंह, परशुराम सिंह, प्रिंस कुमार सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।