दिल्ली में चार दिनी 48वां इंडिया कारपेट एक्सपो आज से
Bhadoni News - 14 अप्रैल से नई दिल्ली के भारत मंडपम में 48वें इंडिया कारपेट एक्सपो का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में 68 देशों के 510 बायर और 400 विदेशी खरीददारों ने...

भदोही, संवाददाता। देश की राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में आज यानि 14 अप्रैल से चार दिनी 48वें इंडिया कारपेट एक्सपो अतंर्राष्ट्रीय कालीन मेले का शुभारंभ होगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह मेले का शुभारंभ करेंगे। अमेरिकी टैरिफ, मंदी, युद्ध के बाद भी अच्छे कारोबार की उम्मीदें हैं। कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि मेले का आयोजन भारत मंडपम हाल नंबर एक में हो रहा है। शुभारंभ दिन में दो बजे से होगा। इस मौके पर टैक्सटाइल सेक्रेटरी नीलम शमी राव, हस्तशिल्प विकास आयुक्त अमृत राज भी रहेंगे। मेले में 68 देशों के करीब 510 बायर तथा करीब चार सौ विदेशी खरीददारों के प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण कराया है। आयोजन को लेकर निर्यातकों में उत्साह है। पूरे भारत से 160 निर्यातकों ने मेले में अपना स्टाल लगाया है। दावा किया कि एशिया के सबसे बड़े हस्त निर्मित मेले में अच्छे कारोबार की उम्मीदें हैं।
चेयरमैन ने बताया कि परिषद की ओर से चुनिंदा देशों के 210 बायरों सात सौ डॉडर एवं अन्य देशों के खरीददारों को पांच सौ डालर हवाई यात्रा प्रतिपूर्ति एवं दिलली के पंच सितारा होटल में दो रातों तक ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। उम्मीद जाहिर किया कि इस बार का मेला भदोही में आयोजित मेले की तरह ही सफल रहेगा। उधर, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी एवं सोनभद्र से गए निर्यातकों में मेले को लेकर उत्सुकता नजर आ रही है। मेले को लेकर कई माह से सस्ते एवं आधुनिक डिजाइन के कालीनों को तैयार किया जा रहा था। जनपद के सभी निर्यातक शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।