Family Disturbance Linked to Ghosts Ends in Tragedy 20-Year-Old Dies भूत का साया बता हंगामा करने वाले परिवार के युवक की अचानक मौत, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFamily Disturbance Linked to Ghosts Ends in Tragedy 20-Year-Old Dies

भूत का साया बता हंगामा करने वाले परिवार के युवक की अचानक मौत

Meerut News - परतापुर में एक परिवार ने पिछले चार दिनों से भूत-प्रेत के साये का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 20 वर्षीय अनुज की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया। परिवार पहले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 14 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
भूत का साया बता हंगामा करने वाले परिवार के युवक की अचानक मौत

परतापुर। पिछले चार दिनों से पूरे परिवार पर भूत-प्रेत का साया बताकर सड़क पर हंगामा करने वाले परिवार के पांच सदस्यों में से 20 साल के युवक की रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान अचानक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने शनिवार को हाईवे पर हुए हंगामे के बाद पूरे परिवार को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया था। सुबह युवक की हालत बिगड़ी तो पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। रिठानी निवासी ओमप्रकाश उर्फ टिल्लू, उनका बेटा अनुज, अजय की बेटी प्रीति, टिल्लू की मां पिछले चार दिन से पूरे परिवार पर भूत प्रेत का साया बताकर सड़क पर हंगामा और पत्थरबाजी कर रहे थे। पुलिस ने पूरे परिवार को तीन बार जिला अस्पताल भेजा। शनिवार रात सभी जिला अस्पताल से रिठानी घर आ गए थे। रविवार सुबह 20 वर्षीय अनुज की हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, वहां हालत बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि अनुज की मौत हो गई।

ग्रेजुएशन कर रहा था अनुज

अनुज ग्रेजुएशन कर रहा था। उसका बड़ा भाई अजय ग्रेजुएशन के बाद कंप्टीशन की तैयारी कर रहा था और वह बाडी बिल्डर में मिस्टर यूपी रह चुका है। इनकी बहनें भी पढ़ी लिखी हैं। अनुज की मौत के बाद घर में मौजूद टिल्लू, अजय, पूजा और उनकी मां को घर के अलग अलग कमरों में बंद कर दिया।

श्मशान जाया करता था परिवार

आसपास के लोगों में चर्चा है कि पूरा परिवार पंडिताई का काम करता था। पास में ही श्मशान पर परिवार के लोग जाया करते थे। सुबह भी इनके घर के पास से तीन कट्टे राख आसपास के लोगों ने उठवाकर फेंकी थी। बताया गया है कि यह राख टिल्लू और उसके परिजन श्मशान से लाए थे।

चार दिन से निगरानी कर रही थी पुलिस

रविवार देर शाम अनुज का अंतिम संस्कार कर दिया गया। टिल्लू और उसके परिजनों ने पहले रिठानी, फिर जिला अस्पताल, इसके बाद परतापुर तिराहे पर हंगामा कर दिया था। पुलिस का कहना है पिछले चार दिन से पुलिस परिवार की देखरेख में लगी है। आस पड़ोस के लोगों का कहना था कि पूरा परिवार पढ़ा लिखा था, पता नहीं इस परिवार को क्या हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।