अंसल ग्रुप चेयरमैन समेत छह पर धोखाघड़ी का मुकदमा दर्ज
Meerut News - परतापुर थाने में अंसल ग्रुप के चेयरमैन, एमडी और सीएफओ समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित कपिल शर्मा ने आरोप लगाया कि 450 वर्ग मीटर का प्लाट बेचने के नाम पर 45 लाख रुपये हड़प...

परतापुर थाने में अंसल ग्रुप के चेयरमैन, एमडी और सीएफओ समेत छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित ने सुशांत सिटी में प्लाट बेचने के नाम पर 45 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। सुशांत सिटी सेक्टर तीन निवासी कपिल शर्मा ने बताया 2022 जुलाई में उन्होंने 450 वर्ग मीटर का एक प्लाट 99 लाख में सौदा अंसल के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल, सीएफओ प्रशांत कुमार, अमित शुक्ला लीगल एडवाइजर, अजयपाल, विनय तिवारी लैंड मैनेजर व एफएन राय से किया था। एडवांस में आरटीजीएस के जरिये अलग-अलग तरीखों में पेमेंट हुआ, बाकी रकम बैनामे के समय देना तय हुआ। इन लोगों ने छह माह में रजिस्ट्री की बात कही। अलाटमेंट लेटर भी दिया। इसके बाद बार-बार कहने पर भी रजिस्ट्री नहीं की। कपिल ने बताया जिस प्लाट की बिक्री की गई वह सरकारी कागजों में सरकारी नाले के तौर पर दर्ज है। मनीष ने बताया 13 नवंबर 2024 को आफिस पहुंचा तो इन लोगों ने साफ कह दिया रकम वापस नहीं करेंगे। एसएसपी ने बताया परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।