अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दुल्हेडा गांव में तनाव, पुलिस तैनात
Meerut News - मोदीपुरम के पल्लवपुरम क्षेत्र के दुल्हेड़ा गांव में अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस ने कार्यक्रम पर रोक लगाते हुए मौके पर तैनाती की। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ...

मोदीपुरम। पल्लवपुरम क्षेत्र के दुल्हेड़ा गांव में अंबेडकर प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने प्रतिमा की स्थापना के कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान पहुंच रहे थे। गांव की दलित बस्ती में स्थित अंबेडकर भवन पर अमित और अनुज पक्ष के लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाना चाहते थे। इन लोगों ने प्रतिमा को मंगवाकर भवन में रख दिया था। प्रतिमा लगाने को लेकर रविवार को तैयारी चल रही थी। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को आमंत्रित किया गया था। प्रतिमा स्थापित करने को लेकर गांव के सुशील ने विरोध जताया। प्रतिमा लगाने को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। तनाव की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
कहना इनका...
बाबा साहब हमारे पूजनीय हैं। समाज के सभी लोगों ने पैसे एकत्र कर बाबा साहब की प्रतिमा मंगाई थी। अब प्रशासन परमिशन नहीं दे रहा है -राजवीरी, ग्राम निवासी
--
समाज के ही कुछ लोग प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों ने अंबेडकर भवन को अपना पार्किंग स्थल बनाया हुआ है। बाबा साहब की प्रतिमा लगने से उनका यह कार्य बाधित होगा इसलिए विरोध कर रहे हैं।
अनुज कुमार, स्थानीय निवासी
-------
समाज के कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के चलते प्रतिमा लगाने का विरोध कर रहे हैं। पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
कविता, स्थानीय निवासी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।