34th Annual IMA Conference Held in Bokaro with Expert Discussions on Liver Transplant and Bariatric Surgery आएएमके सम्मेलन में अलग-अलग विषय पर चर्चा, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro News34th Annual IMA Conference Held in Bokaro with Expert Discussions on Liver Transplant and Bariatric Surgery

आएएमके सम्मेलन में अलग-अलग विषय पर चर्चा

बोकारो के सेक्टर 5 में आईएमए चास द्वारा 34वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें महाराष्ट्र के चिकित्सकों ने लीवर ट्रांसप्लांट और बैरिएट्रिक सर्जरी पर चर्चा की। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सेशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 14 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
आएएमके सम्मेलन में अलग-अलग विषय पर चर्चा

बोकारो, प्रतिनिधि। आईएमए चास की ओर से 34वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन रविवार को सेक्टर 5 स्थित आइएएमए हॉल में किया गया। सम्मेलन में बोकारो सहित महाराष्ट्र के दो चिकित्सक ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में महाराष्ट्र से आए चिकित्सक डॉ मनोज श्रीवास्तव ने लीवर ट्रांसप्लांट के बारे में विस्तार से बताया। महाराष्ट्र के चिकित्सक डॉ केदार पाटिल ने इंपलिकेशन ऑफ बैरिएट्रिक सर्जरी पर चर्चा की। इस मौके पर बीजीएच के सेवानिवृत डीएमएस डॉ एके सिंह, डॉ बीके पंकज, डॉ वीके राठौर, डॉ पंकज कुमार, डॉ वरूणा झा, डॉ रमेश हेम्ब्रम, डॉ आकाश, डॉ स्मृति चौधरी सहित अन्य ने चिकित्सा जगत से संबंधित अपने विचार व्यक्त किए। वही साईटिफिक सेशन का उदघाटन सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने किया। सम्मेलन का संचालन डॉ मीता सिन्हा ने किया। इस अवसर पर डॉ संजय सिंह, डॉ अनूप्रिया, डॉ कुंदन सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।