बोकारो में दिनदहाड़े फल विक्रेता को कार सवार अपराधियों ने मारी गोली,घटना में अपराधी भी हुआ घायल
बोकारो में लक्ष्मी मार्केट में रविवार को चार अपराधियों ने 24 वर्षीय फल विक्रेता विवेक साव को गोली मारकर घायल कर दिया। अपराधियों का लक्ष्य फल विक्रेता का मित्र था, जो एक गायब लड़की के साथ रह रहा था।...

बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो शहर के सेक्टर चार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में रविवार दिनदहाड़े सुबह 10 बजे कार सवार चार अपराधियों ने 24 वर्षीय फल विक्रेता कोडरमा निवासी विवेक साव को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालात खतरे से बाहर है। उसने सिटी डीएसपी आलोक रंजन को अपना बयान दिया है, जिसके आधार पर फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पड़ोसी जिलों की पुलिस की मदद से छापेमारी की जा रही है। जख्मी के बयान के अनुसार जब वो लक्ष्मी मार्केट स्थित गोदाम से ठेले पर फल लेकर निकला था, उसी वक्त कार सवार चार अपराधियों ने उसका नाम पूछा, फिर उसे कार में बैठाकर साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। जाने से इंकार करने पर उन्होने गोली चला दी। गोली फल विक्रेता के दाहिने कंधे को चीरते हुए बाहर निकल गया। फल विक्रेता के कंधे से बाहर जाती गोली पीछे खड़े एक अपराधी के हाथ में भी लगी, जिससे वो भी जख्मी हो गया। इसके बाद अपराधियों ने पूछा अस्पताल किधर है, फिर खुद अपराधी उसे कार से लेकर को-ऑपरेटिव स्थित मां भवानी अस्पताल में भर्ती करवा कर मौके से फरार हो गए। वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे चास केएम रेफर कर दिया गया, जहां वो खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलते सिटी डीएसपी आलोक रंजन इंस्पेक्टर सुदामा दास व संजय कुमार के साथ अस्पताल पहुंचकर जख्मी का बयान लिया, जिसके आधार पर पड़ोसी जिलों की पुलिस के मदद से अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
लड़की की तलाश में थे हथियारबंद अपराधी
फायरिंग की घटना में शामिल अपराधियों को पिछले तीन महीने से घर से गायब लड़की की तलाश थी, जो जख्मी फल विक्रेता के मित्र के साथ बोकारो में रह रही है। फल विक्रेता के मित्र ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर घर से भगाया, कुछ दिनों तक सेक्टर चार थाना के पास झोपड़पट्टी में रखा, फिर सेक्टर चार के एक भाड़े के मकान में रह रहे थे। घर से गायब लड़की का फल विक्रेता के मोबाइल से लगातार बातचीत हुआ करता था। फल विक्रेता गायब लड़की व आरोपी युवक का सहयोग कर रहा था। इसी को खंगालते हुए सभी बोकारो पहुंचे थे। लड़की व आरोपी शिवम का पता हुलिया न बताने पर गोली चला दी।
टारगेट था फल विक्रेता का मित्र
अपराधियों का टारगेट फल विक्रेता का मित्र था। फायरिंग की घटना से पूर्व अपराधियों ने लड़की व आरोपी का हुलिया व पता जानना चाहा, ना बताने पर गुस्से में अनचाहा फायरिंग हुआ, जिसमें फल विक्रेता को गोली लग गई। दअरसल बदमाश का टारगेट घर से लड़की भगाने वाला आरोपी था, जहां तक वो नहीं पहुंच पाए। इधर घटना के बाद सेक्टर चार पुलिस मां भवानी अस्पताल पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला, फुटेज से मिले हुलिया व कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। इसके अलावा घर से भागकर बोकारो में रह रही लड़की व आरोपी युवक से भी पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है।
शूट आउट की घटना प्रतिशोध का हिस्सा है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले पर छापेमारी कर अपराधियों की गिरफ्तारी में जुट गई है।
आलोक रंजन, डीएसपी टाउन सर्किल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।