Rotary Club of Bokaro Hosts Official Visit by District Governor Bipin Chachan रोटरी क्लब बोकारो का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया आधिकारिक क्लब भ्रमण, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRotary Club of Bokaro Hosts Official Visit by District Governor Bipin Chachan

रोटरी क्लब बोकारो का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया आधिकारिक क्लब भ्रमण

बोकारो में रोटरी क्लब ऑफ बोकारो ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन का स्वागत किया। उन्होंने क्लब के सेवा कार्यों और सामुदायिक कार्यक्रमों की सराहना की। बिपिन ने नए सदस्यों के लिए सेवा, नेतृत्व और समर्पण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 14 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
रोटरी क्लब बोकारो का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया आधिकारिक क्लब भ्रमण

बोकारो , प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ बोकारो की ओर से डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बिपिन चाचन की आधिकारिक क्लब भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिपिन चाचन, शिल्पी चाचन सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। बिपिन चाचन ने रोटरी क्लब ऑफ बोकारो के सेवा कार्यों, सामुदायिक सहभागिता के कार्यक्रमों और क्लब के संगठनात्मक एकता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा हमें संख्या के साथ सदस्यों की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए। नए सदस्यों में सेवा का जज़्बा, नेतृत्व क्षमता और समर्पण का भाव होना चाहिए। संचालन पूर्व अध्यक्ष मन्नू श्रीवास्तव ने किया। अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने रोटरी क्लब के कार्यों और सामाजिक उत्थान में उसकी भूमिका को बिंदूवार रेखांकित किया। बिपिन को स्मृति उपहार महेश गुप्ता ने भेंट किया। मौके पर महेश केजरीवाल, सचिव जतिन अग्रवाल, प्रदीप नारायण, टीएन उन्नीकृष्णन नायर, बलबीर सिंह, नरेश लोधा, पीए ज़कारिया, पुष्पा केजरीवाल, संध्या राज सहित अन्य मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन निरुपमा सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।