डीपीएस में सीबीएसई की दो-दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न
बोकारो में सीबीएसई के पटना उत्कृष्टता केंद्र द्वारा दो-दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 60 शिक्षकों ने छात्रों की योग्यता और कौशल के प्रभावी मूल्यांकन के तरीके सीखे। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ ए एस...

बोकारो, प्रतिनिधि। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षकों को तैयार करने को लेकर सीबीएसई की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डीपीएस बोकारो में सीबीएसई के पटना उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) के तत्वावधान में दो-दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के कुल 60 शिक्षकों ने विद्यार्थियों की योग्यता, उनके कौशल और उनकी मेधाविता के प्रभावशाली मूल्यांकन के गुर सीखे। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार, रिसोर्स पर्सन जीजीपीएस, चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार व एआरएस स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सरिता झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने शिक्षकों के आपसी ज्ञानार्जन व कौशल-संवर्द्धन की दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रमों को महत्वपूर्ण बताया। रिसोर्स पर्सन अभिषेक कुमार ने छात्र-छात्राओं की क्षमता अथवा योग्यता का आकलन करने से पूर्व उनके शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक पहलुओं को समझने पर बल दिया। कहा कि अच्छे प्रश्न अच्छे शिक्षार्थी तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों की क्षमता को परखकर एवं उनकी कमियों की जांच कर व उसका समाधान आवश्यक है। दूसरी रिसोर्स पर्सन सरिता झा ने कहा मूल्यांकन किसी भी पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग है। विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को समझने में उनकी क्षमता का सही मूल्यांकन आवश्यक है। इसके लिए शिक्षक प्रश्नों को सही तरीके से तैयार करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।