जलसा दीन व दुनिया दोनों इल्म हासिल करें
मारगोमुंडा में छातापत्थर कमेटी द्वारा जलसा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देवघर, जामताड़ा और गिरिडीह के प्रसिद्ध ओलेमाएकराम ने भाग लिया। मौलाना मसूद फैजी की अध्यक्षता में, विभिन्न मौजु पर तकरीर की...

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के छातापत्थर कमेटी द्वारा जलसा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जलसा में देवघर, जामताड़ा और गिरिडीह जिला के जाने-माने ओलेमाएकराम ने शिरकत किया। मौलाना अशफाक सज्जाद सल्फी, मौलाना मोहिउद्दीन मोहम्मदी, मौलाना जकाउल्लाह फैजी, जमाल सना सल्फी, मौलाना मोहम्मद रफाकत इम्तियाजी, मौलाना आमिर सोहेल, हाफिज मोहम्मद आफताब आदि ने विभिन्न मौजु पर तकरीर किया। इस जलसा का सदारत मौलाना मसूद फैजी ने किया। जलसा में उपस्थित सभी ओलेमाएकराम ने दीन इस्लाम की बातें कुरान और हदीस से लोगों को अवगत कराया और बताया। कहा कि दीन की इल्म हासिल करने के साथ-साथ दुनियावी इल्म भी हासिल करें। मौके पर अब्दुल कयूम, हलीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, मुस्तफा अंसारी, इश्तियाक अंसारी, लियाकत अंसारी, शफकत अंसारी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।