संत मरियम स्कूल परिवार को मिला चुनौतियों पर विजय पाने का लक्ष्य
मेदिनीनगर में संत मरियम स्कूल ने नए सत्र की चुनौतियों का सामना करने के लिए शिक्षकों को संगोष्ठी में प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन ने सकारात्मक ऊर्जा से काम करने और छात्रों को नीट, जेईई,...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के संत मरियम स्कूल प्रबंधन ने शनिवार को नए सत्र की चुनौतियों को स्वीकार कर बेहतरीन परिणाम देने के लिए शिक्षकों को संगोष्ठी कर प्रोत्साहित किया। रेड़मा स्थित जयश्री होटल में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के सभी सदस्य व शिक्षक शामिल हुए। संगोष्ठी में स्कूल प्रबंधन के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा कि सभी शिक्षक, राष्ट्र व मानवता के होते हैं। उनकी मेहनत के बदौलत ही विद्यार्थी गुरुतर दायित्व स्वीकारने के योग्य बनते हैं। आगे बढ़ने के लिए चुनौतियों को स्वीकारने और उसपर विजय प्राप्त करना आवश्यक होता है। सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए अविनाश देव ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन की एक मात्र अपेक्षा है कि सभी सदस्य सदैव सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहें और नियमित रूप से लक्ष्य की ओर पूरी ताकत से बढ़ते रहें। उन्होंने शैक्षणिक संस्थान मेंटर्स एड्यूसर्व के साथ किए गए एसआईपी का जिक्र किया और पलामू के विद्यार्थियों को नीट, जेईई, क्लेट आदि परीक्षाओं में सफल बनाकर सफलता की चोटी पर पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। प्राचार्य कुमार आदर्श, उप-प्राचार्य एसबी साहा, संत मरियम किड्स स्कूल-चैनपुर के निदेशक आनंद कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।