Police Bust Car Theft Ring Stolen Pickup and Marshall Parts Recovered गीडा से चोरी वाहन के पार्ट्स कबाड़ी की दुकान में मिले, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPolice Bust Car Theft Ring Stolen Pickup and Marshall Parts Recovered

गीडा से चोरी वाहन के पार्ट्स कबाड़ी की दुकान में मिले

Gorakhpur News - घघसरा में चार पहिया वाहन चोरी की जांच में पुलिस ने कबाड़ी की दुकान पर छापेमारी की। वहां से एक कटे हुए मार्शल गाड़ी के अवशेष मिले, जो दस दिन पहले चोरी हुई थी। पुलिस ने कबाड़ी समेत पांच लोगों को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 14 April 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
गीडा से चोरी वाहन के पार्ट्स कबाड़ी की दुकान में मिले

घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। चार पहिया वाहन चोरी करने के बाद उसे कबाड़ की दुकान पर काट कर अलग-अलग पार्ट बेचा जा रहा है। रविवार को पिकअप चोरी के मामले में तलाश करती हुई कबाड़ी की दुकान पर पहुंची पुलिस को यह जानकारी हुई। पुलिस द्वारा कबाड़ी की दुकान से मार्शल गाड़ी का कटा हुआ अवशेष मिला बताया जा रहा है। मार्शल भी दस दिन पहले चोरी हुई थी। पुलिस इस मामले में कबाड़ी समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही एक बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है। गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी प‌र‌मवीर जायसवाल का गेहूं लदा पिकअप शनिवार रात चोरों ने लॉक तोड़ कर चुरा लिया। थाने में चोरी की शिकायत के बाद हरकत में आई गीडा पुलिस ने बांसगाव थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी के यहां जांच की तो वहां से पिकअप तो नहीं मिला पर दस दिन पहले चोरी हुई मार्शल गाड़ी के अवशेष बरामद किए।

परमवीर ने बताया कि घर के उत्तर तरफ सड़क पर गाड़ी खड़ी की थी। वहीं पर गेहूं की खरीदारी कर रखे थे। शनिवार की रात में पिकअप नंबर यूपी72 एटी 1029 चोरी हो गया। मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरी के समय की जानकारी हुई। पास में मौजूद गोदाम पर सो रहे तीन मजदूर से उन्होंने पूछताछ की तो वे नहीं बता पाए। केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए पुलिस बांसगांव इलाके के एक कबाड़ी के यहां पहुंच गई। पता चला कि यहां पुरानी गाड़ियां कटती हैं। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो यहां एक मार्शल का पार्ट बरामद हुआ। पता चला कि पांच अप्रैल को गीडा के कुरमौल निवासी शिव प्रताप यादव की मार्शल गाड़ी चोरी हुई थी। पुलिस ने मार्शल के पार्ट्स कब्जे में ले लिए हैं। वहीं पिकअप के बारे में पूछताछ कर रही है। थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया चोरी हुई पिकअप की छानबीन चल रही है जल्द खुलासा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।