पतलाबाड़ी में मनाया गया पोषण पखवाड़ा
पतलाबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में सभी सेविकाओं और सहायिकाओं ने पोषण पखवाड़ा मनाया। सेविका छवि महतो के अनुसार, गर्भाधान से लेकर बच्चे के दूसरे जन्मदिन तक का समय उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण है। अच्छे पोषण...

पंचेत, प्रतिनिधि। पतलाबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में पतलाबाड़ी पंचायत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका, सहायिकाओं एवं पोषण सखियों की ओर से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया। सेविका छवि महतो ने बताया कि गर्भाधान से लेकर बच्चे के दूसरे जन्मदिन तक बच्चों के शारीरिक विकास और मस्तिष्क के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। इन एक हजार दिनों के दौरान एक बच्चे का शरीर और दिमाग अविश्वसनीय गति से बढ़ता है। जो उसके भविष्य के सीखने, प्रतिरक्षा और समग्र स्वास्थ्य की नींव रखता है। पूरे वक्त में अच्छा पोषण, प्यार, देखभाल और शुरुआती सीखने के अनुभव, उन्हें एक स्वस्थ और खुशहाल व्यक्ति बनने में मदद कर सकते हैं। मौके पर सेविका छवि महतो, शांतना राय, अंजू महतो, सुनीता देवी, पूनम महतो,शुभ्रा महतो, ललिता रविदास,सुनीता बास्की, पिंकी देवी,नियति महतो,मीरा कुमारी आदि थे। वहीं बेनागड़िया पंचायत भवन में भी पोषण पखवाड़ा मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।