सीएमडी से सांसद समेत कई लोगों ने की मुलाकात
लोगों ने किया मुलाकात घाटशिला। संवाददाता सीएमडी संजीव कुमार सिंह पदभार संभालने के बाद पहली बार शनिवार को मउभंडार यूनिट इंडियन कापर काम्पलेक्स (आईसीसी

घाटशिला। सीएमडी संजीव कुमार सिंह पदभार संभालने के बाद पहली बार शनिवार को मउभंडार यूनिट इंडियन कापर काम्पलेक्स (आईसीसी) के दौरे पर पहुंचे। जहां उनका आईसीसी के कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी ने बूके देकर व जनजातीय समाज के लोगों ने पारंपरिक तरीके से गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। सीएमडी के संग उनकी पत्नी रेखा सिंह भी ताम्रनगरी पहुंची थी। मउभंडार डायरेक्टर बंगला में सीएमडी से सांसद विद्युत वरण महतो भी मिले। जिसमें माइंस खोलने, प्लांट समेत अन्य मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। सीएमडी संजीव कुमार सिंह ने मउभंडार आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओमप्रकाश सिंह व यूनियन के पदाधिकारियों संग बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की है। यूनियन नेताओं ने सभी बंद माइंस में जल्द उत्पादन शुरू करने, मउभंडार कापर प्लांट को शुरू करने व अस्थायी मजदूरों को माह भर रोजगार देने समेत अन्य मुद्दों को रखा है। सीएमडी ने यूनियन नेताओं के मुद्दें पर सकारात्मक पहले करने का भरोसा दिया हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।