दिनकर परिसर में फैला नाले का पानी, आधा दर्जन विभाग प्रभावित
तेज बारिश आंधी में 24 परगना परिसर में गिरा पेड़ विवि प्रशासन को दी गई

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के दिनकर परिसर में नाले का पानी प्रवेश कर गया है। दरअसल, दक्षिणी छोर से नाले के पानी की निकासी का रास्ता बंद है। इस कारण परिसर में पिछले एक-डेढ़ माह से यही स्थिति है। शनिवार रात तेज बारिश के कारण नाले का पानी परिसर में प्रवेश कर गया। इस कारण परिसर स्थित पीजी हिंदी, पीजी उर्दू, पीजी अंगिका, पीजी अंग्रेजी के विद्यार्थी और शिक्षकों को बदबू से परेशानी हो रही है, किंतु अब तक इसका समाधान नहीं निकाला जा सका है।
परिसर के प्रवेश द्वार पर भी नाले का पानी भरा हुआ है, इस कारण पैदल परिसर में प्रवेश करना मुश्किल है। वहीं दूसरी ओर अब तक पीजी छात्रावास जाने वाले रास्ते में जलजमाव की समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इस कारण विद्यार्थियों में आक्रोश की स्थिति है। पीजी हॉस्टल जाने के लिए विद्यार्थियों को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। जबकि मामले को लेकर कई बार छात्रों ने विवि प्रशासन से समस्या के निदान का अनुरोध किया है। इस स्थिति के कारण परिसर में संक्रमण की आशंका से लोग सहमे हुए हैं।
शनिवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश और आंधी तूफान के कारण 24 परगना स्थित कर्मचारियों के आवासीय कॉलोनी में पेड़ गिर गया। यह पेड़ एक कर्मी के रिश्तेदार की कार पर गिरा। इस कारण वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि पेड़ गिरने से एक बिजली का तार टूट गया था। इस वजह वजह से बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। वहीं परिसर के एक सरकारी क्वार्टर के कमरे का एक हिस्सा धाराशायी हो गया। हालांकि वह कमरा खाली था। इसकी सूचना कर्मियों विवि प्रशासन को दी है। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि इस मामले को देखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।