ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Bareily News - भमोरा। बरेली कासगंज रेलवे लाइन के मकरंदपुर फाटक और घटपुरी स्टेशन के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को प

भमोरा। बरेली-कासगंज रेलवे लाइन के मकरंदपुर फाटक और घटपुरी स्टेशन के बीच अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
उप निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश गौतम ने बताया कि रविवार को बरेली-कासगंज रेलवे मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन संख्या 55308 मकरंदपुर स्टेशन से कासगंज की ओर चली। मकरंदपुर रेलवे फाटक और घटपुरी के बीच अज्ञात व्यक्ति रेलवे लाइन के बीच में लेट गया, जिसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। गार्ड शव उठाकर घटपुरी स्टेशन ले गया। शव की पहचान का प्रयास किया। मृतक के शरीर में स्लेटी रंग की जींस पैंट, मूंगिया रंग की धारीदार फुल आस्तीन शर्ट, बनियान पहने हैं, उसकी उम्र करीब 30 वर्ष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।