International Chess Tournament 2025 Kicks Off in Banka with 185 Talented Players बांका में ओेपेन इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता शुरू, विभिन्न राज्यों के 185 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsInternational Chess Tournament 2025 Kicks Off in Banka with 185 Talented Players

बांका में ओेपेन इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता शुरू, विभिन्न राज्यों के 185 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

नोट: अन्य संस्करण के लिए भीनोट: अन्य संस्करण के लिए भी लेट बनवारी लाल अग्रवाल ओपन इंटरनेशनल फिड रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2025 का भव्य आयोजन नोट: अन्य सं

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 14 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
बांका में ओेपेन इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता शुरू, विभिन्न राज्यों के 185 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

बांका, एक संवाददाता। रविवार से बांका खेल भवन में दो दिवसीय लेट बनवारी लाल अग्रवाल ओपन इंटरनेशनल फिड रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से कुल 185 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर शतरंज प्रेमियों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बांका डीएम अंशुल कुमार थे। जबकि इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक बांका के प्रसिद्ध समाजसेवी अनुपम गर्ग थे, जिनका सतत सहयोग इस आयोजन को भव्यता प्रदान किया है। मुख्य अतिथि डीएम ने कहा कि इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता की बांका मेजबानी कर रहा है। यह बांका जिला के विकास के बढ़ते कदम का एक कड़ी है। आने वाले समय बांका के लिए कई और रोमांचक कार्य होने वाला है जो बांका को देश के साथ साथ विश्व स्तर पर एक अलग पहचान देगा। उनके साथ मंच पर कई विशिष्ट अतिथियों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, समाजिक कार्यकर्ता देवाशीष पांडे, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ एमडी सबरुद्दीन, एसएआरसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, सचिव अंकित कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे। आयोजक अनुपम गर्ग ने कहा कि इस टूर्नामेंट का मूल उद्देश्य शतरंज जैसे बौद्धिक खेल को जन-जन तक पहुंचाना और उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना रहा। इस आयोजन के माध्यम से राज्य में शतरंज को नई ऊर्जा मिली है। इस सफल आयोजन के पीछे बांका चेस एसोसिएशन और बिहार चेस फेडरेशन का अथक प्रयास रहा, जिनकी निष्ठा और समर्पण के बिना यह संभव न हो पाता। प्रतियोगिता का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ सोमवार को होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।