पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने थामा जन सुराज का दामन
बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने पुराने दल से नाता तोड़कर जनसुराज पार्टी जॉइन की। उन्होंने बताया कि पार्टी में शामिल होने के बाद वे अपने चुनावी क्षेत्र वैशाली के लिए रवाना हुए। उन्होंने कई...
Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 14 April 2025 05:04 AM

हाजीपुर । निज संवाददाता बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री वृषिण पटेल ने पुराने दल से नाता तोड़कर जनसुराज का दामन थाम लिया है। पूर्व मंत्री ने बताया कि जनसुराज में शामिल होने के बाद अपने चुनावी क्षेत्र वैशाली के लिए रवाना हो रहा हूं। नई पार्टी में शामिल होने के बाद रविवार को पहले दिन अपने चुनाव क्षेत्र वैशाली में लोगों के बीच पहुंचा। कई गांव में लोगों से मिलकर बातचीत की। वैशाली विधानसभा क्षेत्र से सात बार वे विधायक चुने गए थे। वहीं सीवान लोकसभा क्षेत्र से एक बार सांसद भी चुने गए। हाजीपुर -11- प्रशांत किशोर के साथ वृषिण पटेल ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।