Violent Robbery in Ramapur Shyamchand Three Injured and Cash Stolen पूर्व के विवाद हुए मारपीट में तीन लोग घायल, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsViolent Robbery in Ramapur Shyamchand Three Injured and Cash Stolen

पूर्व के विवाद हुए मारपीट में तीन लोग घायल

राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत में बीते शनिवार को पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने एक घर में घुसकर मारपीट कर तीन लोगों को घायल कर दिया।राघोपुर थाना क्षेत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरMon, 14 April 2025 05:03 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व के विवाद हुए मारपीट में तीन लोग घायल

राघोपुर। संवाद सूत्र राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत में बीते शनिवार को पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने एक घर में घुसकर मारपीट कर तीन लोगों को घायल कर दिया। और आभूषण तथा नगद रुपया लूटकर भाग गया। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार पर सभी को छुट्टी कर दिया। घायल व्यक्ति रामपुर श्यामचंद पंचायत निवासी नागेश्वर राय, लखन राय, सविता देवी है। वहीं नागेश्वर राय ने मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए राघोपुर थाने में आवेदन दिया है। जिसमें रामपुर श्यामचंद पंचायत के रहने वाले कलेशर राय, संजय राय, शंकर राय, महेश राय, शिवकुमारी देवी समेत पांच लोगों को आरोपित किया है। वहीं नागेश्वर राय द्वारा बताया गया कि हम अपने दरवाजे पर थे। इस दौरान कलेशर राय, संजय राय, शंकर राय, महेश राय, शिव कुमारी देवी घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगा। जब विरोध किया तो उपरोक्त सभी लोगों ने लाठी डंडा, लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा। मुझे मार खाता हुआ देख मेरे लड़का लखन राय, पुत्री सविता देवी बचाने आया तो उक्त लोगों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। और हमलावरो ने घर में घुसकर बक्सा तोड़कर सोने के सिकड़ी, मांगटिका नगद 40 हजार रुपए लूटकर भाग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।