सीतापुर फोरलेन फिर 18 तक बंद, लखनऊ का सफर मुश्किल
Lakhimpur-khiri News - हरगांव ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण के कारण लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन को 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा। खराब ट्रकों और जाम की वजह से पुलिस को वाहनों को...

लखीमपुर/ कस्ता। हरगांव ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण को लेकर एक बार फिर लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 18 अप्रैल की सुबह छह बजे तक इस हाईवे से वाहन नहीं निकल सकेंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। ज्यादातर वाहन खीरी टाउन और कस्ता रोड पर मोड़ दिए गए हैं। रविवार को कस्ता चौराहे के पास खराब हुए पांच ट्रकों के कारण रविवार दोपहर से यातायात प्रभावित हो गया। लंबा जाम लग गया। वाहनों को निकलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लखीमपुर सीमा और सीतापुर जिले में हरगांव रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का काम अर्से से चल रहा है। अब तक यह काम पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से ओवरब्रिज पर काम पूरा करने के लिए तीसरी बार रूट डायवर्जन हो रहा है। वाहनों को 18 अप्रैल तक के लिए सीतापुर फोरलेन की जगह कस्ता और खीरी टाउन की ओर मोड़ दिया गया है। सबसे ज्यादा वाहन कस्ता होकर जा रहे हैं। मितौली थाना क्षेत्र के कस्ता कस्बे के चौराहे से लखीमपुर, सीतापुर, मैगलगंज, गोला,भीखमपुर वाया मोहम्मदी मार्गों से वाहनों की आवाजाही काफी संख्या में हो रही है। लखीमपुर-सीतापुर हाईवे पर हरगांव रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चलने की वजह से बंद है। सीतापुर लखनऊ से आने जाने वाले अधिकांश वाहनों को कस्ता होकर गुजरना पड़ रहा है। जिसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। रविवार दोपहर को सीतापुर से आ रहे एक ट्रक का एक्सल कस्ता चौराहे पर टूट गया। जिसके कारण यातायात ठप्प हो गया। कस्ता चौकी प्रभारी प्रशान्त श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ चौराहे पर सड़क किनारे लगी दुकानों को हटवाकर जैसे तैसे फंसे वाहनों को निकलवाया। इसी दौरान हरगांव चीनी मिल को गन्ना लेकर जा रहे दो ट्रक और खराब हो गए। वहीं सीतापुर की तरफ से आ रहे दो ट्रकों के टायर फट गए। पुलिस ने खराब हुए ट्रकों को जेसीबी की मदद से कस्बे के बाहर कराया। पुलिस क्षेत्राधिकारी मितौली शमशेर बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर लगी जाम की स्थिति देखी। चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ गन्ना भरे ट्रक चालकों को भी हिदायत दी। यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित होने में लगभग चार घंटे लगे।
यह है रूट डायवर्जन
-लखीमपुर से सीतापुर की ओर जाने वाले भारी व कामर्शियल वाहन हरगांव की ओर न जाकर एलआरपी चौराहा से छाउछ चौराहा होते हुए बेहजम- कस्ता चौराहे से सीतापुर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे।
-बहराइच-सिसैया की ओर से आने वाले चार पहिया/ भारी/ कामर्शियल वाहन जिन्हें सीतापुर जाना है, राजापुर चौराहे से खीरी कस्बा-लघुचा- लहरपुर होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे ।
-लखीमपुर से एलआरपी होते हुए सीतापुर की ओर जाने वाले चार पहिया/ छोटे वाहन ओयल कस्बा पार कर बेहजम मोड़ से बेहजम होते हुए अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे ।
-गोला- मोहम्मदी की ओर से आने वाले वाहन जिन्हे सीतापुर जाना है, एलआरपी की ओर न जाकर छाउछ चौराहा से बेहजम रोड पर बेहजम- कस्ता चौराहे से सीतापुर/ अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे ।
- लखीमपुर से सीतापुर की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन, पैदल यात्री निर्माणाधीन हरगांव ओवरब्रिज से पहले मरखापुर तक यात्रा कर सकेंगे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।