हाइवे पर बाइक-टैंपो भिड़ंत, आधा दर्जन घायल
Mathura News - थाना जैंत अंतर्गत जीएलए के समीप शनिवार देर रात अनियंत्रित टैंपो बाइक में टक्कर मारने के बाद पलट गया। इसके चलते आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयीं। इन्हें

थाना जैंत अंतर्गत जीएलए के समीप शनिवार देर रात अनियंत्रित टेंपो बाइक में टक्कर मारने के बाद पलट गया। इसके चलते आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयीं। इन्हें उपचार को एम्बुलेंस की मदद से उपचार को भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी अपने गंतव्य को चले गये। शनिवार रात टैंपो चालक छाता की ओर से सवारियां लेकर मथुरा की ओर आ रहा था। बताते हैं कि दिल्ली-आगरा हाइवे पर जीएलए विवि के समीप टैंपो चालक ने बाइक में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होने के चलते टैंपो पलट गया। इसके चलते उसमें बैठी सवारियों की चीख निकल गयी। आसपास के लोग व राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे टैंपो में फंसी सवारियों को निकलवाया। इस दौरान 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी को उपचार के लिये सौ शैयया हॉस्पिटल भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक जैंत अश्वनी कुमार ने बताया कि बाइक में टक्कर मारकर टैंपो जीएलए के समीप पलटने की सूचना मिली थी। पुलिस के जाने से पहले एम्बुलेंस की मदद से राहगीरों ने आधा दर्जन घायलों को उपचार को भिजवा दिया था। इसके बाद किसी ने कोई सूचना नहीं दी। पुलिस ने टैंपो व बाइक को कब्जे में ले लिया है। घायल व चुटैल प्राथमिक उपचार के बाद चले गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।