प्लाट बेचने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
लोनी पुलिस ने फर्जी कागज के जरिए 150 वर्ग गज का भूखंड बेचने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। ठग ने भाई-बहन से 15 लाख 50 हजार रुपये लेकर सरकारी जमीन पर प्लाट बेचने का दावा किया था। पुलिस ने शिकायत के बाद...

लोनी, संवाददाता। थाना लोनी पुलिस ने फर्जी कागज से प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक ठग को गिरफ्तार किया है। ठग ने फर्जी कागज तैयार कर पीड़ित भाई बहन को 150 वर्ग गज का भूखंड बेचा था। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना लोनी पर अभय श्रीवास्तव व उनकी बहन चंदा श्रीवास्तव ने लाल बाग निवासी रवि शंकर शर्मा के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर पैसे ठगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जांच में पता कि चला कि आरोपी ने नौ वर्ष पूर्व उन्हें थाना लोनी की राम विहार कालोनी के खसरा नंबर 239 में 150 वर्ग गज का प्लाट करीब 15 लाख 50 हजार रुपये में बेचा था। आरोपी ने प्लाट के फर्जी कागज तैयार कर जीपीए अपने नाम करा लिया था। आरोपी ने पूरे पैसे लेने के बाद 50 वर्ग गज का बैनामा चंदा श्रीवास्तव के नाम कर दिया और शेष सौ वर्ग गज का बैनामा भाई अभय श्रीवास्तव के नाम कर दिया। प्लाट पर कब्जा लेते समय पता चला कि आरोपी ने उन्हें सरकारी जमीन पर प्लाट बेचा हैं। आरोपी से शिकायत करने पर पीड़ित को दूसरा प्लाट दिलाने का आश्वासन दिया। जिसपर उन्होंने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। एसीपी ने बताया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।