Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath Orders Action Plan to Protect Workers from Heat Wave श्रमिकों को हीट वेव से बचाने के लिए किया जाएगा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh CM Yogi Adityanath Orders Action Plan to Protect Workers from Heat Wave

श्रमिकों को हीट वेव से बचाने के लिए किया जाएगा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण

Lucknow News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों को हीट वेव से बचाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण, तालमेल और बहुस्तरीय नीति लागू करने का निर्देश दिया। मार्च से जून 2024 के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 13 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
श्रमिकों को हीट वेव से बचाने के लिए किया जाएगा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण

- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए आदेश, एक्शन प्लन तैयार करके अमल करें उसपर लखनऊ, विशेष संवाददाता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि श्रमिकों को हीट वेव से बचाने के लिए हर संभव उपाय किए जाएं। नियमित तौर पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे स्वास्थ्य, नगर निकाय, श्रम, पशुपालन और ग्रामीण विभागों के साथ तालमेल बना कर बहुस्तरीय नीति तैयार करें और उस पर अमल करें।

उत्तर प्रदेश में मार्च से जून 2024 के बीच सबसे ज्यादा हीट वेव दर्ज की गईं। बीते 12 साल में यह संख्या सबसे ज्यादा थीं। लिहाजा मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को इसके लिए सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मौसम विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल से मई के बीच तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है। इससे निपटने की तैयारी अभी से कर ली जाए। पानी का छिड़काव करें। पार्कों और कार्यस्थलों पर छाया की व्यवस्था हो। पशुओं की सुरक्षा के लिए आश्रय स्थल तैयार करें। श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हो ताकि उन्हें किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से बचाया जा सके।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दवाओं और अन्य आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिए गए हैं कि वे श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। हीट वेव के दौरान श्रमिकों में थकावट, डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं आम होती हैं। इससे बचाव के लिए औद्योगिक और निर्माण स्थलों पर भी रूटीन चेकअप की व्यवस्था की जाएगी।

रोज हालात का जायजा लेंगी निगरानी टीमें

हीट वेव से बचने के लिए खुले पार्कों, सड़कों और कार्य स्थलों पर छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा गर्मी से जुड़ी बीमारियों पर फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं। जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था होगी। निगरानी टीमों का गठन किया जाएगा जो हर दिन की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके अलावा डीएम को निर्देश दिए गए हैं कि वे एक्शन प्लान का सख्ती से पालन करवाएं और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।