ऑटो चालक ने व्यापारी का पर्स लूटकर एटीएम से निकाली रकम
Kanpur News - ऑटो चालक ने व्यापारी का पर्स लूटकर एटीएम से निकाली रकम ऑटो चालक ने व्यापारी का पर्स लूटकर एटीएम से निकाली रकम

कानपुर। कलक्टरगंज में ऑटो चालक व्यापारी का पर्स छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद आरोपित ने उनके एटीएम से 30 हजार रुपये भी निकाले। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा। मूलरूप से कानपुर देहात निवासी हरीकांत आनंदपुरी में रहते हैं। वह किराना व खड़े मसाले के कमीशन का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सात अप्रैल को वह ऑटो से कोपरगंज से घंटाघर जा रहे थे। इस दौरान माल गोदाम के पास चालक ने ऑटो रोककर आगे जाने से मना करने लगा। जिस पर वह ऑटो से उतरकर रुपये देने लगे। आरोप है कि इस दौरान चालक उनका पर्स छीनकर ऑटो लेकर भाग गया, जिसमें 1200 रुपये, एटीएम कार्ड और जरूरी कागजात थे। आरोपित ने उनके बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से तीन बार में 25 हजार रुपये और एसबीआई से पांच हजार रुपये निकलने का मैसेज तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। कलक्टरगंज थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया, सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।