‘दुश्मन देश लगातार शांति भंग कर रहा है : सिन्हा
राजौरी दिवस पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि दुश्मन देश आतंकियों को भेजकर क्षेत्र की शांति भंग कर रहा है। उन्होंने सेना और नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और स्थानीय लोगों से आतंकवाद के सफाए में...

राजौरी, एजेंसी जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि ‘दुश्मन देश लगातार आतंकी भेजकर क्षेत्र की शांति भंग कर रहा है।
राजौरी दिवस पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस दौरान सिन्हा ने सेना व नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने सीमावर्ती जिले की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।
उप राज्यपाल ने कहा कि विकास तभी संभव है जब क्षेत्र में शांति व स्थायित्व हो। उन्होंने स्थानीय लोगों से आतंक के सफाए में सुरक्षाबलों का सहयोग करने को कहा।
सिन्हा ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि ‘दुश्मन देश लगातार आतंकी भेजकर जम्मू-कश्मीर की शांति भंग कर रहा है। क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों व सुरक्षाबलों के सामुदायिक सहयोग से आतंकवाद को सफलतापूर्वक मिटाया जा सकता है और विकास व शांति की स्थापना की जा सकती है।
कार्यक्रम में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (उत्तरी कमान) लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार, जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पीके मिश्रा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर राजौरी की मुक्ति के 77 गौरवशाली वर्षों की याद में एक विशेष डाक कवर भी जारी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।