हर दिन रुख बदल रहा मौसम, किसान चिंतित
Unnao News - उन्नाव में शनिवार को तेज धूप के बाद रात 11:30 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। हल्की बूंदाबांदी और आंधी से गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई मोहल्लों में बिजली गुल हो गई। किसानों को आम और गेहूं की फसल को नुकसान...

उन्नाव। शनिवार को दिनभर तेज धूप और शाम को उमस से बेहाल लोगों को रात साढ़े 11 बजे एक बार फिर मौसम ने झटका दिया। हवाओ के बदले रुख ने बूंदाबांदी की शुरुवात करा दी। तक़रीबन 30 मिनट तक हल्की हल्की फुहारे पड़ी। मौसम खुशनुमा हुआ और आंधी चली तो बत्ती गुल हो गई। हालांकि किसान चिंतित नजर आए। शनिवार को सुबह से भयंकर गर्मी थी। दोपहर में लू जैसा वातावरण लगा था। गर्मी से लोगों को परेशानी से दो चार होना पड़ा। फिर देर रात साढ़े 11 बजे के बाद अचानक मौसम ने करवट ली और बादल दिखाई दिए। अचानक आंधी शुरू हो गई और धूल के गुब्बार से शहर के लोगों को परेशानी हुई। इससे जहां गर्मी से राहत मिली तो वहीं कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। आदर्श नगर, एबी नगर पीडी नगर में रात में बिजली ने कई बार शहरियों को परेशान किया। सिविल लाइंस व आवास विकास शिवनगर में भी बिजली की आवाजाही जारी रही। जिससे कालोनियों में अंधेरा छा गया और लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे। इधर, आंधी से आम की फसल को नुकसान की आशंका है। बागवान नरेश बाजपेयी बताते है, की आम के पेड़ों पर छोटे आम बनने लगे हैं। इस तरह अचानक रुख बदलने पर इस मौसम को देखकर लगता है कि बारिश आ सकती है, अगर बारिश आई तो गेहूं की फसल प्रभावित होगी। किसानों की गेहूं की थ्रेसिंग जोरों पर है। ऐसे में बारिश हुई तो गेहूं का लान भीग जाएगा और गेहूं की फसल प्रभावित होना तय है। किसान लाला, अनुराग, अनिल चौधरी, बबलू आदि ने कहा कि इस समय बारिश की कतई जरूरत नहीं है। मौसम डरा रहा है। अगर बारिश हुई तो किसानों को नुकसान होगा। खेतों में गेहूं की फसल कटी पड़ी है। कुछ किसानों का गेहूं कट रहा है। ऐसे में आंधी से खेत में पड़ा भूसा उड़ जाएगा और किसानों को नुकसान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।