टावर से बैट्री चोरी के आरोप में एक धराया, पिटाई
मुजफ्फरपुर में भिखनपुरा के मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करते समय दो युवकों को पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई की, जिससे एक युवक भाग निकला। पुलिस ने दूसरे युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास चोरी की...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के भिखनपुरा में मोबाइल टावर से बैट्री चोरी करने के आरोप में रविवार सुबह दो युवक को पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई कर दी गई। इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई। इस दौरान एक चोर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।
बताया गया कि दोनों टावर से बैट्री की चोरी कर रहे थे। इसपर एक स्थानीय व्यक्ति की उनपर नजर पड़ी। शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां जुट गए और दोनों को पकड़ कर उनकी पिटाई कर दी। इस बीच इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक युवक वहां से भाग निकला। दूसरे शातिर को पुलिस अपने साथ थाने ले आई। चर्चा है कि उसके पास से चोरी की बैट्री बरामद हुई है। पूछताछ में उसने पुलिस को अपने साथी का नाम बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।