ट्रांसफार्मर निगरानी में लापरवाही पर कर्मी निलंबित, संगठन में रोष
Unnao News - उन्नाव में विद्युत श्रमिक के निलंबन पर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ने कड़ा विरोध जताया है। अधीक्षण अभियंता से निलंबन निरस्त करने की मांग की गई है। आरोप है कि बिना कारण के श्रमिक को...

उन्नाव। विद्युत श्रमिक के निलंबन पर राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ने इस पर कड़ा रोष जताया है। जिलाध्यक्ष अजय भारती के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता से निलंबन निरस्त करने की कर्मियों ने मांग उठाई है। आरोप है, खण्ड अधिकारी ने बिना किसी वजह कर्मी को संस्पेंड कर दिया। जबकि जिस वजह को बताकर निलंबन हुआ उस कार्य की ज़िम्मेदारी श्रमिक के पास नहीं है। असल में गर्मी का मौसम शुरू हो गया। भीषण गर्मी में फॉल्ट, ट्रांसफार्मर जलने की समस्या रोकने के लिए करोडो से विद्युत सम्बंधित कार्य कराए गए है। ट्रांसफार्मरों की क्षमता व्रद्धि भी कराई गई बावजूद इसके आपूर्ति सही से नहीं चल रही। ऐसे में मध्यांचल अफ़सरो ने कड़ाई की तो अधीक्षण अभियंता ने भी इस पर निगरानी रखने, लापरवाही पर कार्यवाई के आदेश दिए थे। पिछले 10 दिनों में जेई पीडी नगर के निलंबन हुआ। एक्सईएन प्रथम ने कुंदन रोड़ से जुड़े 250 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब होने पर जवाब तलब कर श्रमिक आदेश कुमार का निलंबन कर दिया। एक्सईन ने निगरानी में लापरवाही पाई थी। साथ ही सूचना देने की जगह हीलाहवाली मिली थी। इस कार्यवाई के बाद अन्य श्रमिक, टीजी-2 के अलावा कई कर्मी नाराज हो उठे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। पत्र में बताया कि आदेश कुमार, श्रमिक के पद पर कार्यरत हैं और विभागीय नियमानुसार किसी नान टेक्निकल कार्मिक को टेक्निकल कार्यों से संबंधित फीडर मैनेजर नहीं बनाया जा सकता है, परंतु फिर भी जिम्मेदारी दी गई तो उसका निर्वाहन वह कर रहा था।
वर्जन;
अगर वह श्रमिक सही है, तो खंड कार्यालय में मिलकर जवाब प्रेषित करें। कहां, कब लिखित- सूचना दी। इस बाबत विचार करेंगे लेक़िन लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ट्रांसफार्मर के रखरखाव से लेकर जलने तक जवाबदेही तय की जाएगी। जेई- एसडीओ सभी को दिशा निर्देश दिए गए है।
सौरभ निगम- अधिशासी अभियंता- प्रथम खंड, उन्नाव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।