एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
Kanpur News - एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार एटीएम कार्ड बदलकर टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

कानपुर। कोहना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से नौ एटीएम कार्ड, दो मोबाइल बरामद किए। आरोपितों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया। कोहना थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि रविवार को रानीघाट चौकी प्रभारी पवन मिश्रा ने तिवारी घाट मंदिर के पास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनकी तलाशी लेने के बाद उनके पास से नौ एटीएम कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए। आरोपितों ने सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम आशुतोष निवासी कन्नौज और आदर्श निवासी बहराइच बताया। आरोपितों ने बताया कि वह एटीएम के बारे में कम जानने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। उन्हें बातों में फंसाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे, जिसके बाद उनके एटीएम से रुपये निकालते थे। आरोपितों पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।